कांवरिया हत्याकांड : धनबाद से भी जुड़े हो सकते हैं अशीत मंडल के हत्यारों के तार
श्रावणी मेला के दौरान घटित कांवरिया हत्याकांड में तफ्तीश करने एसआइटी टीम रविवार को धनबाद जायेगी.
कटोरिया. श्रावणी मेला के दौरान घटित कांवरिया हत्याकांड में तफ्तीश करने एसआइटी टीम रविवार को धनबाद जायेगी. बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. जिसमें कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार व सुभाष पासवान को शामिल किया गया है. चूंकि कांवरिया अशीत मंडल की हत्या का तार धनबाद से भी जुड़े रहने की आशंका प्रबल होती जा रही है. पूरी सुनियोजित ढंग से अंजाम दिये गये हत्याकांड की वजह में आपसी या पुरानी रंजिश या अन्य नजदीकी वजह हो सकते हैं. कांवरिया वेश में घटना को अंजाम देने वाला अपराधी या तो कांवरिया अशीत मंडल के साथ काफी नजदीक रहकर यात्रा कर रहा होने वाला रहे या फिर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने वाला. इधर पुलिस टीम ने यह दावा किया है कि कांवरिया हत्याकांड का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा. प्रारंभिक अनुसंधान में एसआइटी टीम ने मोबाइल छीनने के प्रयास में हत्या की कही जा रही बात को भ्रामक व जांच की दिशा को प्रभावित मात्र करने वाला नजर आ रहा है. यदि पुलिसिया जांच सही दिशा में है, तो शीघ्र ही हत्यारे बेनकाब होंगे और उसे सलाखों के पीछे जरूर पहुंचायें जायेगा. विदित हो कि कटोरिया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ मोड़ पर स्थित छपरहिया धर्मशाला के सामने गत 25 जुलाई गुरुवार की रात्रि धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी विकास मंडल के पुत्र सह कांवरिया अशीत मंडल की धारदार चाकू के प्रहार से निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर कटोरिया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है