राजद की बैठक में विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

राजद की बैठक में विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:49 PM

प्रतिनिधि, बौंसी. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से राजद कार्यकर्ताओं की बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक बौंसी बाजार के एक विवाह भवन में आयोजित किया गया था. इस मौके पर कटोरिया विधानसभा की पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम के द्वारा सभी को बताया गया कि आगामी 27 दिसंबर को बांका के संगठन प्रभारी निर्मल कुशवाहा का बौंसी में आगमन होगा. मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व्यापक पैमाने पर सदस्य बनने के साथ-साथ चुनाव में कैसे जीत हो इस पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने की. इस मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version