12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन के धक्के से चाची की मौत, भतीजी घायल

सुईया थाना व घुठिया गांव के बीच स्थित कैफेटेरिया गेट के सामने शनिवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, कटोरिया. सुईया थाना व घुठिया गांव के बीच स्थित कैफेटेरिया गेट के सामने शनिवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. जबकि मृतका की भतीजी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना में मृतका का डेढ़ वर्षीय नाती व एक पोता बाल-बाल सुरक्षित बच गये. मृतका की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के घुठिया गांव निवासी स्व चंद्रकिशोर सिंह की 70 वर्षीया पत्नी भवानी सिंह के रूप में हुई है. मृतका की भतीजी जख्मी पूजा सिंह (35वर्ष) पति रजनीश सिंह ग्राम शाहपुर जिला बेगूसराय भी गंभीर रूप से जख्मी हुई है. जख्मी पूजा सिंह के बाएं पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गयी है. दुर्घटना के दौरान पूजा सिंह का डेढ़ वर्षीय पुत्र छोटू कुमार भी दूर फेंका गया था. लेकिन वह बाल-बाल सुरक्षित बच गया. साथ चल रहे मृतका का एक पोता भी वाहन के धक्के से बच गया. दुर्घटना के संबंध में मृतका भवानी सिंह के इकलौता पुत्र रंजीत सिंह ग्राम घुठिया ने बताया कि उन्होेंने सुईया थाना के निकट स्थित शिवलोक के समीप कांवरिया पथ पर दुकान रखी है. उक्त दुकान से मां भवानी सिंह, चचेरी बहन पूजा सिंह सहित सभी चार लोग पैदल ही दुकान से अपने गांव घुठिया जा रहे थे. घुठिया कैफेटेरिया के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें वाहन के धक्का से सभी सडक किनारे फेंका गये. जबकि रंजीत सिंह का पुत्र बाल-बाल बच गया. घटनास्थल से सभी घायलों को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने जांच के बाद जख्मी भवानी सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी पूजा सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार जख्मी पूजा सिंह का मासूम पुत्र सुरक्षित है, उसे चोट नहीं लगी है. परिजनों के अनुसार, जख्मी पूजा सिंह शादी के करीब बीस वर्षों बाद ही शनिवार की सुबह चार बच्चों के साथ अपने मायके आयी थी. देर शाम घूमने कांवरिया पथ स्थित दुकान पर आयी थी. वापस चाची भवानी सिंह के साथ पैदल लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें