बौंसी. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रविवार को नगर व प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया. बीजेपी के चुनाव पर्यवेक्षक प्रेम रंजन पटेल और प्रदेश मंत्री व जिला चुनाव अधिकारी अनिल ठाकुर की मौजूदगी में बौंसी नगर के मंडल अध्यक्ष के पद पर मनमीत साह और बौंसी उत्तरी मंडल के अध्यक्ष पद पर अवधेश मिश्रा का दोबारा से चयन किया गया. जिलाध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा, कटोरिया विधायक डा. निक्की हेंब्रम के साथ-साथ भाजपा के महेश गुप्ता, मुकेश सिन्हा, राजीव लोचन मिश्रा, सुमन सौरभ मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है