19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि गबन के मामले में पड़घड़ी लकड़ा व अहिरो पर होगा अवार्ड दायर

जिले में दो पैक्सों ने समय-सीमा में बढ़ोत्तरी के बावजूद तय सीएमआर की आपूर्ति नहीं की.

बांका. जिले में दो पैक्सों ने समय-सीमा में बढ़ोत्तरी के बावजूद तय सीएमआर की आपूर्ति नहीं की. अंततः दोनों के विरुद्ध 58.916 लाख की सरकारी राशि गबन के आरोप में अवार्ड दायर किया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धोरैया प्रखंड के अहिरो और रजौन के पड़घड़ी लकड़ा के पैक्स प्रबंध समिति के विरुद्ध अवार्ड दायर करने की अनुशंसा पत्र के माध्यम से कर दी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, पड़घड़ी लकड़ा से 134.43 एमटी धान का गबन किया गया है, जिसकी राशि 29 लाख 68 हजार 214 रुपये होता है.अहिरो पैक्स से 132.43 एमटी धान के समतुल्य राशि 29 लाख 23 हजार 392 रुपये का गबन किया है. इन दोनों मिलाकर कुल 58.916 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन कर लिया गया है. इसकी वसूली के लिए धारा 48 के तहत अवार्ड दायर किया जायेगा. साथ ही दोनों के विरुद्ध अपराधिक मामले भी दर्ज किये जायेंगे. ज्ञात हो कि सीएमआर की आपूर्ति नहीं करने और सरकारी राशि गबन के मामले में इन दोनों पैक्सो से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. इससे पहले विभागीय जांच में दोनों पैक्स के गोदाम में शेष लंबित सीएमआर के समतुल्य धान गायब पाया गया था.

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन

जिले में होने वाले 113 पैक्सों के आम चुनाव को लेकर सभी प्रखंडों में बुधवार को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशित कर दिया गया है. प्रारुप का प्रकाशन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने अपने-अपने प्रखंडों में किया. साथ ही इसकी सूचना समिति को दिया गया. इसकी एक सूची प्राधिकार के पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जायेगा. पड़घड़ी लकड़ा व अहिरो पैक्स प्रबंध समिति के विरुद्ध सरकारी राशि गबन के मामले में अवार्ड दायर करने के लिए सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक को अनुशंसा की गयी है. दोनों के विरुद्ध अपराधिक मामले भी दर्ज किये जायेंगे. वहीं दूसरी ओर आगामी पैक्स चुनाव को लेकर संबंधित पैक्सों के मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है.

जैनुल आबदीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें