बाबा बागेश्वर इस दिन आएंगे बिहार, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, जाने पूरा शेड्यूल

Baba Bageshwar: बिहार में इस मार्च बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. 9 मार्च को वे बांका जिले के गोरा गांव में प्राण प्रतिष्ठा और चंडी महायज्ञ में शामिल होंगे. इस भव्य आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें हजारों श्रद्धालु जुटेंगे.

By Anshuman Parashar | February 4, 2025 5:14 PM

Baba Bageshwar: बिहार के बांका जिले के धोरैया प्रखंड स्थित गोरा गांव में इस साल मार्च में एक विशाल धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 9 मार्च को आयोजित इस महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

बांका में होगा भव्य आयोजन

बांका में गोरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान में जूना पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य अवधेशानंद गिरी भी शामिल होंगे. आयोजक कौशल सिंह के अनुसार, महायज्ञ की शुरुआत 4 मार्च को कलश शोभायात्रा के साथ होगी, जिसमें 1100 महिलाएं भाग लेंगी.

संध्या के समय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर प्रवचन देंगे. इस कार्यक्रम में द्वारिका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद महाराज की उपस्थिति में दुर्गा प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी.

9 मार्च को बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार

9 मार्च को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होगा. उनकी उपस्थिति में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके चलते बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से भक्तों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है. इस विशाल जनसमूह को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.

इस धार्मिक महोत्सव में कई प्रतिष्ठित संत भी शामिल होंगे, जिनमें गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद, जैन संत आचार्य लोकेश मुनि, जूना अखाड़ा के अवधेशानंद गिरि और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.

बाबा बागेश्वर: युवाओं में लोकप्रिय संत

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विशिष्ट कथा वाचन और चमत्कारी दरबार के कारण देशभर में प्रसिद्ध हैं. महज 28 वर्ष की उम्र में वे आध्यात्मिक जगत में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उनका आखिरी बिहार दौरा गया के पितृपक्ष मेले के दौरान बोधगया में हुआ था.

ये भी पढ़े: बिहार में बनेगा फिल्म सिटी और अटल कला भवन, कलाकारों को मिलेगा अब बड़ा मंच

धर्म और आस्था का अनूठा संगम

इस आयोजन से बांका जिला आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनने जा रहा है. भक्तों की आस्था और श्रद्धा इस महायज्ञ को ऐतिहासिक रूप देने की ओर अग्रसर है. बिहार में बाबा बागेश्वर का यह दौरा निश्चित रूप से धर्म और संस्कृति के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version