Loading election data...

प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने वाले बिचौलिया, दलाल व असामाजिक तत्वों के लिए बुरी खबर, सभी कार्यालय सीसीटीवी कैमरा से लैश

हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बीडीओ ने सीसी कैमरे का स्क्रीन अपने वैश्म में लगवाया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:26 PM

– प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी गतिविधियों पर रखी जायेगी नजर छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आने वाले बिचौलिया, दलाल व असमाजिक तत्वों के लिए बुरी खबर है. आवश्यकताओं के मद्देनजर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी कार्यालय एवं परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैश कर दिया है. पल-पल निगेहबानी के लिए उच्च कोटि के दो दर्जन से अधिक कैमरे लगाये गए हैं. जिसमें 14 ऐसे कैमरे हैं, जो दृश्य के साथ आवाज को भी कैप्चर कर संग्रहित करेगा. हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बीडीओ ने सीसी कैमरे का स्क्रीन अपने वैश्म में लगवाया है. मंगलवार को बीडीओ ने सीसी कैमरे को स्क्रीन पर डिस्पले कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. बीडीओ ने बताया कि आम आदमी के अलावे पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है. कैमरा लग जाने से ऐसे गतिविधियों पर विराम लग सकेगी. विभागीय दफ्तर एवं कार्यालयों में बिचौलिया व दलालों के रहने की शिकायत लगातार मिल रही है. दलाली व बिचौलियागिरी को अपना पेशा मानने वाले लोग सावधान हो जायें. असमाजिक तत्वों का अनावश्यक घुमते रहने तथा अपराधिक कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों की भी निगेहबानी हो सकेगी. ताकि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर वैसे अवांछित तत्वों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. बताया कि कैमरा लग जाने से कार्य दिवस के दिन सभी कर्मी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित हैं या नहीं उस पर भी नजर रखी जाएगी. मौके पर बीसीओ अरूण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण, रमैयाजी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version