Loading election data...

बालेश्वर दास हत्याकांड के अभियुक्त मणि यादव उर्फ मनोज यादव गिरफ्तार

गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:24 PM

-मणि यादव बांका के टाॅप टेन अपराधियों की सूची में था शामिल बांकाः शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझगांय गांव से जिले के टाॅप टेन अपराधियों की सूची में शामिल मणि यादव उर्फ मनोज यादव पिता विष्णुदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर शुक्रवार को बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी उसके घर से ही की गयी है. यह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था और बाहर रहकर मजदूरी करता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह घर आया हुआ है. अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात घर की घेराबंदी कर इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की. बताया गया कि अभियुक्त मणि यादव उर्फ मनोज यादव ने अपने भाईयों के साथ मिलकर अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनमा गांव निवासी बालेश्वर दास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि, ग्रामीण विकास दास को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस बाबत बालेश्वर दास की पत्नी साबो देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पूर्व में इस घटना में संलिप्त शंकर यादव, पंकज यादव व निर्दोष यादव की गिरफ्तारी की जा चुकी है. लेकिन, मणि यादव उर्फ मनोज यादव फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. एसडीपीओ ने आगे बताया कि मणि यादव पर दो हत्या, एससीएसटी व आम्र्स एक्ट से संबंधित अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, एसआई दयाकांत पासवान व अन्य सशस्त्र बलों ने प्रमुख भूमिका निभायी है.

जमीन विवाद का मसला भी किया जायेगा हल

एसडीपीओ विपिन बिहारी ने एसडीओ अविनाश कुमार की मौजूदगी में बताया कि मैनमा स्थित करीब 120 बीघा जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस मसले को जल्द सुलझाया जायेगा. इस विवाद को लेकर कई हत्याएं भी हो गयी है. जमीन विवाद को समाप्त करने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गयी है. जमीन की पैमाईश करायी जायेगी. साथ ही इस जमीन का स्थायी समाधान भी निकाला जायेगा. पूर्व में भी कई बार कैंप किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version