धोरैया. थाना क्षेत्र के अहिरो गांव के अल्पसंख्यक टोला में शुक्रवार की देर शाम इस्माइल अंसारी के घर के सामने अचानक बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में मो इस्माइल अंसारी का पुत्र कुर्बान (8) व मुस्तफा (11), असी शाहनाइ का पुत्र अबू अनीफा (7), सद्दाम अंसारी का पुत्र सनउल्लाह (5) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर शाम सभी बच्चे घटना स्थल के समीप खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां एक शक्तिशाली बम फट गया. घटना में इस्लाम के पुत्र कुर्बान का दायां पैर बुरी तरह से जख्मी होकर कट गया. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. घटना की सूचना मिलने पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से बारूद के नमूने इकट्ठे किये हैं. पुलिस को घटनास्थल पर खून का भी निशान मिला है. घटना के बाद आस-पास के घरों के सभी लोग फरार हो गये हैं. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस आस-पास के घरों की भी सघन तलाशी ले रही है. उधर घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. हालांकि पुलिस ने गांव की दो-तीन महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलवक्त स्थानीय ग्रामीण घटना के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. कहते हैं अधिकारी. धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है. बम कहां से आया है और कैसे विस्फोट हुआ, इसके बारे में पुलिस की पड़ताल जारी है. वहीं बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
अहिरो में शक्तिशाली बम फटने से चार बच्चे घायल, भागलपुर रेफरघटनास्थल पर बौंसी एसडीपीओ कर रही हैं कैंप
kampanee par baunsee upakaran kar rahee hain kaimp
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement