बाल विवाह पर रोक के बाद छात्रा ने स्कूल पहुंचकर ली शपथ
बाल विवाह पर रोक के बाद छात्रा ने स्कूल पहुंचकर ली शपथ
फोटो 16 बांका 1 स्कूल में मौजूद बाल मंच, मीना मंच व युथ क्लब के सदस्य बांका. सदर प्रखंड के लखनोडीह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की बाल संसद, मीना मंच व यूथ क्लब के सदस्यों ने गत रविवार को विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा को बाल विवाह से मुक्त कराया गया. विद्यालय के बच्चों व प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी. इसके बाद धावादल टीम ने बच्ची का बाल विवाह होने से बचा लिया. सोमवार को बच्चों ने शपथ लेते हुए कहा कि पढ़ने की उम्र में शादी नहीं करनी चाहिए. 18 वर्ष के बाद ही लड़की व 21 वर्ष के बाद लड़के की शादी होनी चाहिए. प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है