18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य एवं डीजे बजाने पर प्रतिबंध, थानाध्यक्ष

जल्द से जल्द थाने में वॉलेंटियर्स का नाम फोटो सहित लाइसेंस को लेकर आवेदन दे दें

-शरारती तत्व व मेले में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस के तेवर होंगे सख्त. बांका. सदर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पूजा कमेटियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमेटियों की अहम भूमिका होती है. जिसे लेकर सभी मंदिर कमेटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. कमेटी के लोग जल्द से जल्द थाने में वॉलेंटियर्स का नाम फोटो सहित लाइसेंस को लेकर आवेदन दे दें. लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे और पूजा पंडाल में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस के तेवर सख्त होंगे. मेले में हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं पूजा समितियों को भी वोलेंटियर रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने़, पार्किंग की सुविधा एवं वॉलेंटियर्स को बैज प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया. आगे कहा कि प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित समय पर रूट के अनुसार ही किया जायेगा. साथ पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा मंडपों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया. थानाध्यक्ष ने बैठक के अंत में कहा कि दुर्गा पूजा सभी लोग उमंग के साथ करें. पूजा के अवसर पर किसी भी स्थान पर कोई विवाद ना हो इसको लेकर पूजा कमेटी सजग रहे. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. शराब का सेवन व बिक्री करने वाले लोगों को भी अभी से ही पुलिस चिह्नित कर कार्यवाही कर रही है. इस मौके पर विभिन्न पूजा पंडाल मेढ़पति, अध्यक्ष सहित समिति के लोग व स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजसेवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें