बैंक कर्मी पति-पत्नी कोरोना संक्रमित
बैंक कर्मी पति-पत्नी कोरोना संक्रमित
बांका: शहर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के एक कर्मी के संक्रमित हो जाने के बाद तीसरे दिन उनकी पत्नी जो एसबीआइ की कृषि विकास शाखा में कार्यरत हैं, वे भी सोमवार को संक्रमित पायी गयीं. हालांकि दोनों पति पत्नी अलग अलग बैंक में कार्यरत थे, लेकिन एक जगह रहने के कारण दोनों संक्रमित पाये गये हैं. जिससे दोनों बैंक में भय का माहौल बना हुआ है.
बताते चलें कि गत दिनों बैंक कर्मी के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी ने एक वीडियो वायरल कर अपनी दर्द बयां किया था. जिसमें सोसाईटी के लोगों के द्वारा उनके पति के साथ किये गये व्यवहार से काफी आहत थीं. उधर बुधवार को आयी रिपोर्ट में वह महिला बैंक कर्मी स्वयं संक्रमित पायी गयीं. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी अपने घर मुंगेर के हवेली खड़गपुर में होम क्वारेंटिंन के लिए चले गये हैं. बांका के आनंद कॉलोनी स्थित उनका डेरा है. उधर एसबीआइ शाखा के क्षेत्रीय कार्यालय से मिले आदेश के बाद के दोनों बैंकों को बंद कर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है.
बैंक प्रबंधन है साथ खड़ा: इस संबंध में एसबीआइ बैंक के प्रबंधक प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया है कि संक्रमित दोनों कर्मी साथ पूरा बैंक प्रबंधन खड़ा है. जल्द ही दोनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. साथ ही बैंक के अन्य कर्मी को भी अपना अपना कोरोना जांच कराने की अपील की गयी है.