Banka Blast: बांका में बम विस्फोट, महिला घायल, पुलिस और FSL की टीम जांच में जुटी
Banka Blast: एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जानकारी लेने सीधे चिहार गांव स्थित घटना स्थल पर पहुंची. वहीं जख्मी महिला का इलाज मायागंज में होने की सूचना दी गयी.
Banka Blast: बांका. बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार गांव में मंगलवार की देर शाम हुए बम विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिला की पहचान जानकी देवी के रूप में की गयी है. घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बम विस्फोट में महिला का एक पैर व कुछ अन्य अंग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
नमूने एकत्र रही रही पुलिस
बम विस्फोट के संबंध में बौंसी एसडीपीओ को प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है. इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जानकारी लेने सीधे चिहार गांव स्थित घटना स्थल पर पहुंची. वहीं जख्मी महिला का इलाज मायागंज में होने की सूचना दी गयी. गुरुवार को घटना के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची. जांच पड़ताल की. विस्फोट वाली जगह से टीम ने कुछ नमूने एकत्रित किये.
पुआल ढक रही थी महिला
ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम एक तेज आवाज हुई थी और उसके बाद ही घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आनी प्रारंभ हो गयी. बताया यह भी जा रहा है कि घटनास्थल पर पुआल के पुंज लगे थे. पीड़ित पक्ष के मुताबिक जख्मी महिला वर्षा की वजह से पुआल को ढक रही थी. इसी दौरान पुआल में छिपाकर रखा बम विस्फोट हो गया. उसकी जद में आकर विजय कुमार दास की पत्नी जानकी देवी वह जख्मी हो गयी.
अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं
खुले तौर पर परिवार के किसी भी सदस्य ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार किया. इस संबंध में एसडीपीओ अर्चना कुमारी बताया कि मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. घटना में एक महिला जख्मी हुई है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि अन्य दृष्टिकोण से पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.