12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में मां ने जहर खिलाया तो उगलकर बाहर भागा बेटा, पड़ोसियों को जगाया लेकिन नहीं बच सके मां-पिता

Bihar News: बांका में कर्ज से परेशान परिवार ने जहर खा लिया. मां ने जब छोटे बेटे को जहर खिलाया तो उसने उगल दिया और बाहर आकर लोगों को बताया. जानिए पूरा मामला...

बिहार के बांका में एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया. कर्ज के बोझ से दबे पति-पत्नी पर जब पैसा लौटाने का दबाव बढ़ने लगा तो इससे परेशान होकर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया. शुक्रवार की देर रात को पति-पत्नी ने खुद भी जहर खाया और अपने तीन बच्चों को भी जहर खिला दिया. इस घटना की भनक रात में शायद किसी को नहीं लग सकती. अगर उनका सबसे छोटा बेटा जहर खाने से इंकार नहीं कर देता और भागकर अपने पड़ोसियों को नहीं जगाता. उसने अपनी कोशिश जरूर की लेकिन मां-पिता का साया इन बच्चों के सिर से उठ गया. पति-पत्नी और एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची अस्पताल में भर्ती हैं.

देर रात को परिवार के पांच लोगों ने जहर खाया

अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में शुक्रवार की देर रात को एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया. परिवार के मुखिया कन्हाय महतो (39 वर्ष) और उनकी पत्नी गीता देवी (35 वर्ष) की मौत हो चुकी है. जबकि उनके दो बच्चे सवीता (16) और धीरज उर्फ आलोक (12) अस्पताल में भर्ती किए गए थे. इलाज के दौरान आलोक की भी मौत भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो गयी है. परिवार के सबसे छोटा सदस्य राकेश(8 साल) को भी उसकी मां ने जहर खिलाया था. लेकिन राकेश ने फौरन मुंह से जहर उगल दिया था जिससे वो बाल-बाल बच गया.

ALSO READ: Bihar: बांका में कर्ज से परेशान परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, पति-पत्नी की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

8 साल के बेटे ने उगल दिया जहर, बाहर आकर हल्ला किया तो जागे लोग

ग्रामीण बताते हैं कि रात करीब 2 बजे की यह घटना है. अचानक राकेश भागता हुआ पड़ोसियों के दरवाजे पर आया और चिल्लाने लगा. सभी लोग सोए हुए थे. बच्चे की आवाज सुनकर बाहर आए तो राकेश ने सबको बताया कि उसके घर में सबने जहर खा लिया है. आनन-फानन में लोग कन्हाय महतो के घर गए. अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए. परिवार के सभी सदस्यों ने जहर खा लिया था. सभी को फौरन स्थानीय अस्पताल भेजा गया. लेकिन स्थिति गंभीर देखकर उन्हें वहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया.

पति-पत्नी और एक बेटे की मौत

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि दो अन्य बच्चों की स्थिति गंभीर थी. इलाज के दौरान उनके एक बेटे आलोक की भी मौत हो गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि कन्हाय ने परिवार के सदस्यों के नाम पर करीब आधा दर्जन प्राइवेट फाइनेंस बैंकों से ग्रुप लोन ले लिया था. कुछ ग्रामीणों से भी उसने कर्ज लिया था. करीब 10 लाख रुपए के कर्ज तले वह दबा था. उसे वापस करने का दबाव मिल रहा था जिससे परेशान आकर पूरे परिवार ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेने का फैसला ले लिया. पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें