Loading election data...

Bihar News: बांका में दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Bihar News: बांका में दो भाइयों को चाकू से गोद दिया गया. पारिवारिक विवाद में हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मृतक के भाई की हालत नाजुक है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 3, 2024 9:51 AM
an image

Bihar News: बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत सुढ़िया झाझा गांव में सहोदर भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद में शनिवार की देर शाम दो भाइयों पर धारदार चाकू से प्रहार कर दिया. इस चाकूबाजी में एक भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरे भाई की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान सुढ़ियाझाझा गांव निवासी गुरूदेव यादव के पुत्र मंटु यादव (30वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि जख्मी भाई मनोज यादव उर्फ छत्तीस यादव (32वर्ष) को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है.

मुख्य अभियुक्त बड़ा भाई का दोस्त गिरफ्तार….

पुलिस ने मौके से इस हत्याकांड में संलिप्त बड़े भाई सह मुख्य अभियुक्त निरंजन यादव के दोस्त रोहित साह (पिता फूलचंद साह़, ग्राम सुढ़ियाझाझा) को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल से बरामद हुआ है. पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. इससे पहले घटना की सूचना पर कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय दल-बल के साथ सुढ़ियाझाझा गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

सास व पतोहू के बीच से झगड़े की हुई थी शुरूआत

गत एक नवंबर शुक्रवार को सुढ़ियाझाझा गांव स्थित एक परिवार में सास व पतोहू के बीच झगड़े की शुरूआत हुई थी. घटना को लेकर निरंजन यादव की पत्नी मीला देवी पहले थाना पहुंची थी. फिर पीछे से छोटा भाई मंगरू यादव भी थाना पहुंचा. शुक्रवार की शाम थाना से घर वापस लौटने के दौरान सौरी गांव के समीप ही मीला देवी के पिता सह दुखनसार गांव निवासी चंद्रशेखर यादव, भाई मंटु यादव आदि ने मंगरू यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस घटना को लेकर शनिवार को जख्मी मनोज उर्फ छत्तीस यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

क्या है विवाद?

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुखनसार गांव निवासी चंद्रशेखर यादव की दो पुत्रियों की शादी सुढियाझाझा गांव निवासी गुरूदेव यादव के दो पुत्रों निरंजन यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव के साथ हुई है. मारपीट कांड में मनोज यादव द्वारा अपने ससुर चंद्रशेखर यादव का भी नाम देने पर बड़ा भाई निरंजन यादव खफा था. शनिवार को थाना से घर पहुंचते ही मंटु यादव व मनोज उर्फ छत्तीस यादव पर निरंजन यादव, उसके दोस्त रोहित साह, ससुर चंद्रशेखर यादव ,साला मंटु यादव आदि ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मंटु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि मनोज उर्फ छत्तीस यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. पीठ पर मारी गयी चाकू फेफड़ा तक पहुंच गयी है. एक अन्य भाई मंगरू यादव बाइक से नदी के समीप ही उतर कर पैदल घर जा रहा था. जिस कारण उसकी जान बच गयी.

पीड़ित परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

पारिवारिक विवाद में हुई चाकूबाजी में मंटु यादव की मौत की घटना से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी उषा देवी, आठ वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी, छह माह की दूधमुंही पुत्री छोटी कुमारी, पिता गुरूदेव यादव, मां डोमनी देवी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version