Banka News: बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. बांका में भी पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके तहत आज जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के भेड़ामोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान 801 लीटर विदेशी शराब जब्त की. साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बता दें यह कार्रवाई बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बांका पुलिस की टीम ने की है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक, बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन से शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है. सूचना की सत्यता की पुष्टी होने के बाद थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने गश्ती दल को रविवार देर शाम को भेड़ामोड़ के पास पंजवारा की तरफ से आ रही पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान पिकअप से 801 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही मौके से शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. तस्कर के खिलाफ पुलिस ने थाने में शराब खरीद एवं बिक्री एवं भंडारण करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को उसे बांका न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
थानाध्यक्ष ने क्या बताया?
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान दिनापट्टी चांदनी चौक मधेपुरा का रहने वाला रोहित कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में भेड़ामोड़ के पास पुलिस टीम के ने पिकअप की तलाशी ली, जिसमें 801 लीटर विदेशी शराब इंपीरियल ब्लू का 48 पेटी, रॉयल स्टैज का 41 पेटी, कुल 89 पेटी के साथ एक कारोबारी को हिरासत मे लिया गया है. तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सोमवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Land Registry: जमाबंदी के लिए अब अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं, नया नियम लागू