राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए बांका के प्रतिभागी लखीसराय रवाना

लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए शुक्रवार को डीडीसी अंजनि कुमार ने जिले के प्रतिभागियों को समाहरणालय से रवाना किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:51 PM

बांका. लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए शुक्रवार को डीडीसी अंजनि कुमार ने जिले के प्रतिभागियों को समाहरणालय से रवाना किया है. मालूम हो कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन बांका के संयुक्त तत्वाधान में गत दिनों जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कराया गया था. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए लखीसराय भेजा गया है. जहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जिसमें बांका जिला से कुल 30 प्रतिभागी शामिल होंगे. जो विभिन्न विधाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. डीडीसी ने बताया है कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जो प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे. उन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version