विभाग ने जारी किया सभी जिलों की रैकिंग
बांका. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बांका ने बड़ी छलांग लगायी है. विभाग द्वारा जारी की गयी रैंकिंग में बांका जिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. बताया गया कि कुल लक्ष्य 14084 के विपरीत 11865 का पंजीयन हुआ है. इसकी उपलब्धि 84 प्रतिशत है. भुगतान सृजन की संख्या 83 प्रतिशत है. आगे बताया कि डीएम अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बांका जिला लागातार अपना परचम लहरा रहा है. डीएम के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि बांका जिला विगत कुछ वर्षों से राजस्व, लोक शिकायत, आरटीपीएस, जल संरक्षण सहित कई अन्य विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रगति की पथ पर अग्रसर है. बांका जिला अपने आदर्श कप्तान के नेतृत्व में सभी जिलों को पीछे छोड़कर अपना नाम प्रथम स्थान पर अंकित कर रहा है. उनके सफल नेतृत्व का ही परिणाम था कि अपर समाहर्ता बांका एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किये. बिहार सरकार द्वारा जारी जिला पदाधिकारियों की रैंकिंग में भी जिलाधिकारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है