Bihar News: बांका में दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर, एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत
Bihar News: बांका में दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. ट्रक चालक को काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
Bihar News: बांका में दो हाइवा ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें एक हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गयी. घटना रजौन थाना क्षेत्र में भागलपुर-हंसडीहा सड़क मुख्य मार्ग पर हुई है. बनगांव के समीप रविवार की सुबह दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक को संभलने तक का मौका नहीं मिला और गाड़ी में ही फंसा रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस ने किसी तरह ट्रक चालक को बाहर निकाला. लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर
भागलपुर-हंसडीहा सड़क मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह बनगांव के समीप दो हाईवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें एक हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक हाईवा चालक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के आमटीकर निवासी प्रताप यादव बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सुबह में एक हाईवा बौंसी-हंसडीहा की ओर जा रही थी. इसी दौरान घटनास्थल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने धक्का मार दिया.इस घटना में सामने से आ रही हाईवा चालक गाड़ी में ही फंस कर बुरी तरीके से जख्मी हो गया.
ALSO READ: खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत, मुंडन संपन्न कराकर देवघर से लौट रहे थे दो दर्जन लोग
ट्रक में फंसे चालक को काफी मुश्किल से निकाला गया
ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे चालक को निकलने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. इसी बीच रजौन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और काफी प्रयास के बाद ट्रक चालक को ट्रक से बाहर निकाला गया. ट्रक चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त किया
रजौन पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.