18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंटी-बबली के अंदाज में बांका में बड़ी लूट, 3 बैग में आभूषण भरकर गायब हुए लुटेरे

बांका के बाराहाट मुख्य बाजार से एक आभूषण व्यापारी के दुकान में बड़ी लूट हुई. लूटेरे इस दुकान से तीन बैग में गहने लेकर फरार हो गए.

बांका के बाराहाट मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने बबली बंटी फिल्म के स्टाइल में एक आभूषण कारोबारी के यहां भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि इस लूट की घटना में लुटेरे तीन बैग में आभूषण भरकर चंपत हो गये.

क्या है मामला

बाजार के एक आभूषण कारोबारी रमेश प्रसाद चौधरी जो पुराने जेवरों को गिरवी रखकर लोगों को ब्याज पर पैसे उधार दिया करता था. रविवार को जब वह अपने कारोबार में लिप्त था इसी बीच करीब 10 बजे तीन युवकों ने कारोबार से संबंधित बातचीत करने के लिए उनके दुकान पर दस्तक दी. पीड़ित दुकानदार के मुताबिक उस वक्त उनके पास तीन अन्य ग्राहक मौजूद थे.

तीनों को उन्होंने बाहर निकाला और उनके निकलते ही तीनों युवकों ने मुख्य शटर को बंद कर दिया और उनके हाथ को बांधकर मुंह में टेप लगा दिया. इस बीच तीनों युवकों ने अपने साथ लाये बैग में दुकान पर रखे आभूषण को भरा और दुकान के शटर को एक बार फिर बंद करके एक-एक कर वहां से भाग निकले.

जब काफी देर बाद पूर्व में मौजूद वहां ग्राहकों ने दुकान की शटर नहीं खुलते देखा तो उन्होंने आवाज लगाया. जिस पर अंदर से आवाज नहीं आने पर कुछ आस पास के दुकानदारों ने शटर को उठाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की बारीकी से छानबीन शुरू की और पीड़ित दुकानदार से लंबी पूछताछ की.

फॉरेंसिक टीम ने लूट के बाद घटना स्थल का किया दौरा

आभूषण लूट के मामले में भागलपुर से पहुंची 3 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान के शटर, कारोबार के लिए रखे गये बक्से एवं अन्य वस्तुओं से फिंगरप्रिंट उठाने का प्रयास किया, हालांकि काफी देर तक फॉरेंसिक टीम ने दुकान का मुआयना करने के बाद बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला. जहां पर टीम के अधिकारियों को कई अहम सुराग प्राप्त हुए.

यह घटना प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में जैसे आया तो अधिकारियों ने घटनास्थल पर बारी-बारी से पहुंचकर वहां की स्थिति का अवलोकन किया. जिसमें एसडीपीओ बौंसी अर्चना कुमारी के साथ इंस्पेक्टर रतन राज सिंह ने भी पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया. इधर इस भीषण लूट कांड की घटना के बाद से पूरे बाराहाट बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर दिनदहाड़े पुलिस की गश्ती और बाजार में भीड़भाड़ होने के बावजूद कैसे इतनी बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी

एसपी डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि आभूषण कारोबारी के यहां लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें