Loading election data...

Bihar News: बांका में मासूम के साथ पटरी पर जा लेटी महिला, ट्रेन से कटकर मां-बेटे की मौत

Bihar News: बांका में एक महिला ने अपने मासूम बेटे के साथ ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. दोनाें का शव पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिली. जानिए क्या है खुदकुशी की वजह...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 5, 2024 10:00 AM
an image

Bihar News: बांका में एक महिला ने घरेलु कलह से तंग आकर अपने मासूम बेटे के साथ खुदकुशी कर ली. देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास दोनों के शव बरामद किए गए हैं. अपने बेटे के साथ महिला रेल पटरी पर जाकर लेट गयी और ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने बेटे संग की खुदकुशी

बांका में देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मां व बेटा की मौत हो गयी. घरेलू कलह में महिला द्वारा पुत्र के साथ रेल पटरी पर सो जाने के कारण उक्त घटना घटी है. मृतकों की पहचान कटोरिया थाना के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी (25वर्ष) व पुत्र रंजन कुमार (5वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

ALSO READ: Sharda Sinha Health: शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, पीएम मोदी ने अंशुमन से फोन पर की बात

देवघर से अगरतल्ला जा रही ट्रेन से कटकर मौत

मृतका सुनीता देवी सोमवार की शाम करीब चार बजे ही अपने मासूम पुत्र को गोद में लेकर घर से निकल गयी थी. फिर गुस्से में रेल पटरी पर सो गयी. सोमवार की रात्रि करीब 8 बजकर 40 मिनट पर देवघर से अगरतल्ला जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. मृत मासूम का सिर धड़ से अलग होकर पचास मीटर दूर गड्ढे में जा फेंकाया था. जबकि उसकी मां का शव रेल पटरी के बीचों-बीच पड़ा था.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया

इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम व आरपीएफ के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मां-बेटा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. बता दें कि कि तेलियाबांध के समीप ही गत 17 जुलाई 2023 को अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस से कटकर उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला निवासी तीन युवकों की मौत हो गयी थी.

Exit mobile version