बांका की तीसरी कोरोना संक्रमित युवती सारण में हुई डिटेक्ट, वहीं चल रहा इलाज

बांका जिले की तीसरी कोरोना मरीज शंभुगंज पौकरी की एक युवती के रूप में सामने आयी है. युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही जिले भर में हड़कंप मच गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2020 5:22 AM

शंभूगंज : बांका जिले की तीसरी कोरोना मरीज शंभुगंज पौकरी की एक युवती के रूप में सामने आयी है. युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही जिले भर में हड़कंप मच गया. परंतु, ज्यादा चिंता की बात इसलिए नहीं है कि संक्रमित युवती का जिला प्रवेश नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, सारण जिल में युवती कोरोना संक्रमित पायी गयी है. सारण जिले के छपरा शहर के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत केंद्र में युवती (20 वर्ष) पहले से ही भर्ती थी. लिहाजा, इस युवती के साथ जिले के कोरोना मरीजों की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यह सूचना आयी तेजी से क्षेत्र में फैल गयी. खासकर पौकरी गांव के लोग अधिक परेशान हो गये. वहीं जिला प्रशासन इस बाबत अन्य जानकारी जुटा रही है, ताकि समय रहते हुए आगे कार्रवाई की जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक युवती की यूपी के देवरिया से जिले से संक्रमित होने की आशंका है.

युवती हर्बल प्रोडक्ट विक्रय प्रतिनिधि के रूप में करती है काम शंभूगंज पौकरी की 20 वर्षीय युवती छपरा में रहकर हर्बल प्रोडक्ट विक्रय प्रतिनिधि के रूप में काम करती है. जिसे जिला प्रशासन ने क्वारंटाईन करते हुये सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा था. सारण के सिविल सर्जन मद्येश्वर झा के मुताबिक राज्य मुख्यालय युवती की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने से वह छपरा में ही है. होली के बाद ही वह शंभुगंज से छपरा चली गयी थी.

संक्रमित युवती विगत एक माह से सारण में ही है. वह होली में ही अपने घर से गयी थी. सारण डीएम के अनुसार युवती का उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से संक्रमित होने आशंका है. इसीलिए चिंता की कोई बात नहीं है. परंतु कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट में है. सभी पहलुओं पर नजर बनी हुई है. सुहर्ष भगत, डीएम —–लकड़ीकोला व विजयनगर में सेनेटाइजेशन चरम पर बांका.

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए होटल मधुवन वाले विजनगर मार्ग और लकड़ीकोला स्थित आइसोलेशन सेंटर पर मंगलवार को सघन रूप से सेनेटाइज किया गया. कर्मी वाहन के माध्यम से एक-एक वस्तु को सेनेटाइज करते हुए दिखे. इसके अलावा गली-मोहल्ले में भी सेनेटाइजेशन का काम किया गया. जानकारी के मुताबिक आइसालेशेन सेंटर के अगल-बगल भी लोग दहशत में है. परंतु सफाई कर्मी लगातार इसपर विशेष ध्यान दिये हुए हैं. यही नहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.

Next Article

Exit mobile version