केसीसी लोन देने में बैंक की लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त- डीएम
पीएनबी के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने कार्रवाई की कही बात
– पीएनबी के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने कार्रवाई की कही बात – आगामी त्रैमास में 56 प्रतिशत सीडी रेशियों व एसीपी करें हासिल बांका. समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में डीएलसीसी, डीएलआरएसी, डीएलआईसी की अंतिम त्रैमासिक मार्च 2024 की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सीडी रेसियो एवं एसीपी की समीक्षा करते हुए डीएम ने 40 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले बैंकों को कड़ी फटकार लगायी. और कहा कि आगामी त्रैमास में कम-से-कम लक्ष्य का 56 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करेंगें. पीएनबी के जिला समन्वयक एवं शाखा प्रबंधकों को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रगति अच्छी नहीं रहने पर प्रबंधक के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की बात कही गयी. एसबीआई के प्रगति पर डीएम ने रोष व्यक्त करते हुए अविलंब कार्यों में प्रगति लाने की बात कही. आगामी त्रैमास में कम-से-कम 50 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित की बात कही. वहीं पीएम स्वनिधी, जीविका, यूको आरसेटी एवं अन्य योजनाओं में ऋण के लिए बैंकों के विभिन्न शाखाओं में लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ कर्मी को बैंक भेजकर केसीसी ऋण में लंबित आवेदनों का निष्पादन करायें. जिस बैंक शाखा में आवेदन नहीं भेजे गये हैं वहां कम-से-कम10 आवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि बैंक केसीसी लोने देने में आनाकानी करें तो आमलोग इसकी सूचना दें. बैंकों के विरूद्ध कार्रवाई तय की जायेगी. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा, एलडीएम, यूको आरसेटी निदेशक, कृषि पदाधिकारी, गव्य पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सहित अन्य बैंक अधिकारी मौजूद थे. बैंक अधिकारियों को गव्य विकास योजना की जानकारी नहीं- गव्य विकास योजना की समीक्षा में पाया गया कि बैंकों को उक्त योजना के बारें में जानकरी ही नहीं है. जिस पर डीएम ने खेद जताया. और सभी बैंकों को निर्देश दिया कि उक्त योजना में लंबित पड़े आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करें. 2. उद्योग विभाग को ऋण मामले में दिया गया निर्देश बांका. उद्योग विभाग के विभिन्न योजना में डीएम को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई में प्रगति कम मिलने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. कहा कि 27 जून तक उद्योग विभाग द्वारा आयोजित क्रेडिट कैंप में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति करते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करायें. 27 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत मंगलवार को अमरपुर थाना अंतर्गत कुंडापुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक बाईक से 23 लीटर चुलाई शराब के साथ शंभुगंज खानगाह के शकुनी चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं कटोरिया थाना अंतर्गत गोखाकुरा गांव के पास 4 लीटर चुलाई शराब के साथ बेलहर चतराहन के मनोज टुड्डू को भी गिरफ्तार कर जेल भे दिया है. इसके अलावा अन्य 9 व्यक्तियों को शराब सेवन मामले में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है