13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव श्रृखंला के तहत बापू की चश्मा बनाकर स्वच्छता ही सेवा का दिया गया संदेश

मानव श्रृखंला व रंगोली भी बनाया गया.

बांका. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के तहत सोमवार को बिहार हमारा गौरव, स्वच्छता हमारी पहचान अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों के सार्वजनिक जगहों, हाट, बाजार, ग्रामीण चौंक चौराहों, विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़क, नाली आदि जगहों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता जुलूस, स्वच्छता संवाद, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस कड़ी में धोरैया प्रखंड के चलना पंचायत में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत बच्चों के साथ स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित की गयी. बेलहर के साहेबगंज पंचायत में सफाई कर्मी के द्वारा साफ-सफाई, बेलहर एसएसबी कैंप में सफाई अभियान, घोड़ बहियार के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वच्छता ही सेवा एवं साफ सफाई की जानकारी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के द्वारा दी गयी. साथ ही पौधरोपण किया गया. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मा का मानव श्रृखंला व रंगोली भी बनाया गया. लंबित पत्रों का अविलंब करें निष्पादन बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी विभागीय लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसडीओ, डीटीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें