बांका. प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत बनाये गये आयुष्मान कार्ड पर जिले के मरीजों का इलाज करने मामले में बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य में द्वितीय स्थान मिला है. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बाराहाट सीएचसी को पुरस्कृत किया है. इस संबंध में सीएचसी प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया है कि बाराहाट सीएचसी के द्वारा आयुष्मान कार्ड के आधार पर सूबे में दूसरे स्थान पर मरीजों का इलाज करने एवं उनके उचित प्रबंधन को लेकर यह सम्मान पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों दी गयी है. यह उपलब्धित डीएम अंशुल कुमार के सफल नेतृत्व एवं लगातार स्वास्थ्य विभाग की हो रही मॉनीटरिंग के कारण संभव हो पायी है. इस मौके पर प्रमुख रूप से अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सुहर्ष भगत व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी आयुष्मान कार्ड शाशांक शेखर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, प्रभारी डा. श्यामसुंदर दास, जिला आयुष्मान कार्ड समन्वयक पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक ने बताया है कि जिले में आज से आगामी 25 तक आयुष्मान कार्ड फिर बनाया जा रहा है. छूटे हुए आमजनों से अपील है कि वे सभी 23 से 25 के शिविर में स्थानीय वीएलई व पीडीएस के दुकान पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है