बाराहाट ने गौरीपुर को 102 रनों से किया पराजित
बाराहाट ने गौरीपुर को 102 रनों से किया पराजित
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के महादेवपुर मैदान में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट कप 2025 का तीसरा लीग मैच गौरीपुर एवं दुर्गा स्पोटिंग क्लब बाराहाट टीम के बीच खेला गया. गौरीपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बाराहाट टीम के खिलाड़ी अनुराग के 79 तथा अभिषेक के 55 रनों की नाबाद पारी से टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी गौरीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रनों पर सिमट गयी. बाराहाट टीम के खिलाड़ी सुनील कुमार ने तीन विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग कुमार को आयोजन समिति के शैलेश राय द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में बिट्टु सिंह एवं दीपक झा, कमेंटेटर की भूमिका में चेतन आनंद तथा बमबम राय, स्कोरर की भुमिका में आशुतोष राय एवं ओमजी मौजूद थे. मौके पर रमन राय, नीतीश चौधरी, आयुष देव समेत दर्जनों खेल प्रेमी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है