अतिक्रमणकारियों की चपेट में बाराहाट बाजार, मुख्य मार्ग पर सजती हैं दुकानें

बाराहाट बाजार अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. यहां से गुजरने वाले मुसाफिर और यात्री वाहन भी इससे प्रभावित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:01 PM

अतिक्रमणकारियों की चपेट में बाराहाट बाजार, मुख्य मार्ग पर सजती हैं दुकानें बराहाट. बाराहाट बाजार अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. यहां से गुजरने वाले मुसाफिर और यात्री वाहन भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. इतना ही नहीं अतिक्रमण की वजह से आये दिन दुर्घटना भी होना मुख्य बाजार में आम बात हो गयी है. इस दुर्घटना में कई लोगों की जान तक जा चुकी है. बावजूद इसके अतिक्रमणकारी मुख्य मार्ग का अतिक्रमण करते हुए रोज अपनी दुकान खोलकर बैठ जाते हैं. अतिक्रमण की वजह से बाराहाट मुख्य बाजार के भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है. ऐसा नहीं है कि बाजार लगाने के लिए दुकानदारों को जगह उपलब्ध नहीं है. जानकार बताते हैं कि पूर्व के दिनों में बाराहाट मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में हाट लगाने की परंपरा रही है. लेकिन हाल के दिनों में कुछ दुकानदार क्षणिक लाभ के लिए अपनी दुकानों को लेकर मुख्य मार्ग पर लगा देते हैं, जिससे इस मार्ग पर जाम लग जाता है. ऐसा नहीं है कि प्रशासन की ओर से ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की गयी है, लेकिन जब प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है तो कुछ दिन के लिए अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन से हट जाते हैं. लेकिन जैसे ही मामला ठंडा पड़ता है सभी दुकानदार एक बार फिर मुख्य मार्ग पर अपनी-अपनी दुकान लेकर पहुंच जाते हैं. कहते हैं अधिकारी इस संबंध में अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जायेगा और हटिया को दुर्गा मंदिर परिसर में व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए आमजनों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक बैठक शीघ्र ही बुलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version