15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू के कुलपति डॉ एके सिंह को टीएमबीयू कुलपति का प्रभार

भागलपुर : बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह को राजभवन ने टीएमबीयू का प्रभारी कुलपति बनाया है. वह अगले आदेश तक टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति बने रहेंगे. इसकी अधिसूचना बुधवार को राजभवन के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने जारी की. डॉ सिंह बीएनएमयू के कुलपति प्रो एके राय की जगह लेंगे. प्रो राय 14 […]

भागलपुर : बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह को राजभवन ने टीएमबीयू का प्रभारी कुलपति बनाया है. वह अगले आदेश तक टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति बने रहेंगे. इसकी अधिसूचना बुधवार को राजभवन के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने जारी की. डॉ सिंह बीएनएमयू के कुलपति प्रो एके राय की जगह लेंगे. प्रो राय 14 सितंबर से टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति बनाये गये थे. प्रो राय का बीएनएमयू का कार्यकाल मई में पूरा हो रहा है. बीएयू के किसी कुलपति को पहली बार टीएमबीयू का प्रभार दिया गया है. नवनियुक्त प्रभारी कुलपति डॉ सिंह ने बताया कि उन्हें राजभवन से इसकी जानकारी दी गयी है.

वाट्सएप के माध्यम से पत्र भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को टीएमबीयू में याेगदान दे सकते हैं. इस संबंध में टीएमबीयू के रजिस्ट्रार से बात करेंगे. दूसरी तरफ प्रभारी कुलपति रहे प्रो अवध किशोर राय ने कहा कि टीएमबीयू में ही पढ़ाई लिखाई किया. इस विवि का कुलपति बना सौभाग्य की बात है. विवि के विकास के लिए काम किया. एकलव्य जैसे बड़े आयोजन सफल कराया गया है. उनके कार्यकाल में टीएमबीयू की टीम चैंपियन बनी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा विवि से टीएमबीयू आने-जाने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने नये प्रभारी कुलपति को शुभकामना दी है. इधर, अजय कुमार सिंह को प्रभार देने से अनुमान लगाया जा रहा है कि टीएमबीयू में नियमित कुलपति की नियुक्ति और समय लग सकता है. यहां के कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन ने नवंबर 2019 में ही आवेदन ले लिया था. लेकिन, इसके बाद की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें