बीडीओ व सीओ ने भूमिहीन लाभुकों के स्थल का लिया जायजा
आवास योजना अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों को दिये जाने वाले भूमि के संदर्भ में शुक्रवार को सीओ व बीडीओ ने अस्सी तथा बाजार गांव पहुंचकर स्थल का जायजा लिया.
धोरैया. आवास योजना अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों को दिये जाने वाले भूमि के संदर्भ में शुक्रवार को सीओ व बीडीओ ने अस्सी तथा बाजार गांव पहुंचकर स्थल का जायजा लिया. इसे लेकर बीडीओ राजेश कुमार व सीओ श्रीनिवास सिंह ने बाजार गांव निवासी कैलाश पंडित व अस्सी गांव निवासी अवधेश राज व अनुज पासवान आदि लाभुकों से मिलकर स्थल का अवलोकन किया. सीओ ने बताया कि इन लाभुकों को आवास योजना अंतर्गत भूमिहीन लाभुकों की सूची में सम्मिलित किया गया है. इसमें राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व पंचायत सचिव द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि अस्सी गांव निवासी दोनों भूमिहीन लाभुक रास्ते की भूमि पर हैं, जबकि बाजार गांव निवासी कैलाश पंडित पोखर के जमीन पर है. जिन्हें उक्त भूमि पर बंदोबस्त नहीं किया जा सकता है. इन्हें अन्य जगह भूमि उपलब्ध कराने के लिए हल्का कर्मचारी द्वारा कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई अन्य भूमि पर जाने से इनकार किया गया है. सीओ ने बताया कि इसी आलोक में उक्त भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया व इन्हें प्रस्तावित भूमि पर जाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया, परंतु इन लोगों द्वारा अन्य स्थल पर जाने को राजी नहीं हुए हैं. मौके पर राजस्व कर्मचारी संदीप रजक सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है