मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले घर-घर जाकर सर्वे करें बीडीओ- डीएम
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को डीएम अंशुल कुमार ने प्रखंड के सभी अधिकारियों व बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची के संक्षित पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की.
कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को डीएम अंशुल कुमार ने प्रखंड के सभी अधिकारियों व बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची के संक्षित पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया. इस क्रम में शिफ्ट करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने व मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने से संबंधित प्रपत्र जमा कर प्रक्रिया पूरी करने को कहा. इस कार्य को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर भी रिपोर्ट लेकर निर्देशित किया गया. इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ पुष्पा कुमारी, बीपीआरओ अविनाश कुमार, सीडीपीओ वंदना दास सहित सभी बीएलओ मौजूद थे. डीएम ने आरटीपीएस काउंटर का किया औचक निरीक्षण कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस काउंटर) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात डीएम ने जाति, आय, आवासीय आवेदनों की जानकारी ली गई. उन्होंने सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीएम ने कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ को रैंप ठीक करने को लेकर निर्देशित किया. इसके साथ-साथ साफ-सफाई बनाए रखने व नियमित साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है