बीडीओ ने आवास योजना की जांच की, दी चेतावनी
बीडीओ ने आवास योजना की जांच की, दी चेतावनी
बाराहाट. बाराहाट के बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के महुआ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की. इस दौरान उन्होंने महुआ एवं औराबारी गांव पहुंचकर आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात कर उन्हें शीघ्र मकान निर्माण करने की चेतावनी दी, बीडीओ ने बताया कि महुआ गांव निवासी अर्चना देवी पति अखिलेश यादव, बालेश्वर खिरहर, लुखो देवी पति राजेंद्र महाराणा को दो दिन के अंदर कार्य करने की अंतिम चेतावनी दी गयी है अन्यथा राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी. औराबारी गांव निवासी राजकुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है