बीडीओ ने बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली
स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रतीक राज के द्वारा बच्चों को दवाई खिलाकर किया गया.
अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ प्रतीक राज के द्वारा बच्चों को दवाई खिलाकर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद बीसीएम सोनम भारती ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों तथा युवाओं को ऐल्बैंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी. जिसको लेकर क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. कैंप लगाकर सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. छूटे हुए बच्चों को 11 सितंबर को मॉप अप दिवस के दिन आशा कर्मियो के द्वारा दवा खिलाई जायेगी. इस मौके पर महिला चिकित्सक डॉ दिप्ती सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार समेत अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है