11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने आवास सहायक व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

बीडीओ ने आवास सहायक व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक

कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को बीडीओ प्रेम प्रकाश व प्रशिक्षु बीडीओ शालिनी कुमारी ने आवास सहायकों व स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. जिसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता शुल्क, शोकपीट, शौचालय भुगतान सहित अन्य कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता शुल्क बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया. पंचायत में हर घर से स्वच्छता शुल्क महीने की 30 रुपया लेने की बात कही गयी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन भारती, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीकांत सिंह, रजनीकांत साह, संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे. वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना की बीडीओ ने समीक्षा की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आवास सहायक ने भाग लिया. बीडीओ ने बताया गया कि ऐसे लाभुक जिन्होंने पहली किश्त का उठाव कर लिया है तथा आगे के निर्माण कार्य में सुस्ती बरत रहे है, वैसे लाभुकों के आवास सहायक क्षेत्र में भ्रमण कर उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रोत्साहित करें. इस मौके पर आवास पर्यवेक्षक मो रिजवी, सहायक राकेश कुमार सिंह, विनय कुमार, सदाकत अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें