सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अमरपुर बीडीओ प्रतीक राज ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने सीएम प्रगति यात्रा के दौरान आगामी दो फरवरी को क्षेत्र के राजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर विधि व्यवस्था का पालन करने को लेकर विस्तार से चर्चा किया. राजपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधित लघुकालीक एवं दीर्घकालीक लाभ के संबंध में चर्चा की. उन्होंने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को 2 फरवरी को राजपुर आने का आमंत्रण देते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए अपेक्षित सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर मुखिया नरोत्तम तिवारी, सदानंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव, नारायण दास, सरपंच प्रतिनीधि सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है