आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों से की जायेगी राशि वसूली: बीडीओ

आइटी भवन स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को आवास सहायक के साथ बीडीओ राजेश कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:54 PM

बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

धोरैया. आइटी भवन स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को आवास सहायक के साथ बीडीओ राजेश कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार व लेखापाल पंकज निराला की उपस्थिति में पीएम आवास योजना की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. बताया गया कि वैसे सभी लाभार्थी जिनका आवास अक्टूबर में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति होकर योजना का लाभ दिया गया है. सभी आवास को पूर्ण कराने पर बल दिया गया. कुल 617 लक्ष्य आवास में से 32 लाभार्थी को द्वितीय किस्त की राशि देना है जबकि 167 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की राशि भेज दी गयी है. शेष सभी को आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश आवास सहायक को बीडीओ ने दिया. बीडीओ ने बताया कि वैसे हठी लाभुक जो राशि लेकर आवास निर्माण का कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें कार्यालय से नोटिस निर्गत करते हुए राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी. वहीं पीएम आवास प्लस के तहत प्रखंड में 1578 नये आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके लिए आवास सहायक को लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभार्थी से कागजात लेकर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रथम किस्त की राशि दी जा सके. बताया गया कि बांका डीएम, डीडीसी एवं विभाग द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. जिसमें आवास निर्माण का कार्य ससमय करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version