बीडीओ ने की आवास योजना की जांच, जल्द मकान निर्माण करने का दिया निर्देश
प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना की राशि से मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों की जांच बीडीओ ने शुरू कर दी है.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना की राशि से मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों की जांच बीडीओ ने शुरू कर दी है. इसको लेकर रविवार को शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने दर्जनों से ज्यादा गांव का दौरा कर स्थलीय जांच किया. इस दौरान मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों को जमकर फटकार लगायी. साथ ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि गत दिनों बीडीओ को शिकायत मिली थी कि आवास योजना का लाभ लेकर कई लाभुकों ने मकान का निर्माण कार्य करने के बजाय गाय, भैंस आदि खरीद लिया है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने रविवार को झखड़ा, मिर्जापुर, विरनौधा, वारसावाद ,पड़रिया ,कसबा आदि पंचायत का भ्रमण कर आवास योजना के लाभुकों के मकान की स्थलीय जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है