चांदन बीडीओ ने नक्सल प्रभावित हरदिया-पड़रिया गांव में सुनीं जन समस्याएं
आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत असुढ़ा पंचायत के नक्सल प्रभावित हरदिया-पड़रिया गांव पहुंच कर चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने जन समस्याएं सुनीं.
कटोरिया.आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत असुढ़ा पंचायत के नक्सल प्रभावित हरदिया-पड़रिया गांव पहुंच कर चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने जन समस्याएं सुनीं. साथ ही निदान को लेकर भरोसा भी दिया. बीडीओ के समक्ष ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व सिंचाई तालाब निर्माण की मांग रखी. ग्रामीणों ने बताया कि हरदिया-पड़रिया गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर ही आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल है. जहां शिक्षा ग्रहण करने जाने में छोटे-छोटे बच्चों को असुविधा झेलनी पड़ती है. बीडीओ ने आंगनबाड़ी व स्कूल को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों के समक्ष बात रखने का भरोसा दिया. साथ ही मनरेगा से शीघ्र ही सिंचाई तालाब का निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया. मौके पर पूर्व मुखिया शंकर तुरी, पूर्व पंसस मनोज तुरी के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे. बीडीओ द्वारा गांव पहुंच कर लोगों की समस्याओं से अवगत होने पर ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है