19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने प्रमुख पति पर लगाये गंभीर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने थाने में प्रमुख पति विपिन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड प्रमुख के पति की दबंगई व आपराधिक चरित्र की छवि सामने आने के बाद एक बार फिर विवादों से घिर गये है. इसे लेकर शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने थाने में प्रमुख पति विपिन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद से बीडीओ व प्रमुख पति के बीच भीषण तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार बीडीओ नीतीश कुमार स्वच्छता समन्वयक विद्यानंद कुमार, रंजीत यादव ,रामवरन यादव आदि के साथ शौचालय संबंधी जांच करने के लिए मिर्जापुर पंचायत के सोंनडीहा गांव गये थे. बीडीओ ने बताया कि गांव पहुंचने के साथ उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर प्रमुख पति विपिन यादव गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. बीडीओ ने बताया कि प्रमुख पति का कहना था कि बगैर उनसे पूछे सोनडीहा गांव कैसे घुस आये. इसके बाद थोड़ी ही देर में प्रमुख पति विपिन यादव अपने चार-पांच लोगों के साथ लाठी डंडे व हथियार बंदूक लेकर वहां पहुंचे. जहां गाली गलौज करते हुए बीडीओ नीतीश कुमार को घेर लिया. साथ ही जान से मारने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद बीडीओ किसी तरह चुटिया बिलारी गांव की तरफ भाग कर अपनी जान बचायी और इसकी जानकारी पुलिस पदाधिकारी को दी. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी से सुरक्षा के बीच थाना पहुंचे. इसके बाद बीडीओ ने जिला मुख्यालय में वरीय अधिकारियों को दी. वहीं बीडीओ ने सोनडीहा गांव के ही प्रमुख पति विपिन यादव पिता इन्द्रेव यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी प्रमुख पति विपिन यादव पर विभिन्न मामलों में कई बार पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जहां सभी मामलों में जमानत पर रिहा हो गये हैं. बीडीओ ने बताया कि इसके पूर्व भी शंभुगंज में पदाधिकारी व कई कर्मियों के साथ दबंगई करते हुए विपिन यादव गाली गलौज करने की घटना कर चुके हैं. वही प्रमुख पति विपिन यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए फंसाने की साजिश बताया है. प्रमुख श्वेता देवी ने बताया कि मेरे पति विपिन यादव को बीडीओ नीतीश कुमार के द्वारा फंसाने की साजिश रचकर पति पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जांच होने पर सारी घटना की सच्चाई सामने आ जायेगी. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बीडीओ नीतीश कुमार के द्वारा प्रमुख पति विपिन यादव पर कई गंभीर आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें