बीडीओ ने खाद दुकानों में की छापेमारी, सूचना पर गिरने लगे शटर

खाद की कालाबाजारी की सूचना पर बुधवार को बीडीओ व बीएओ ने शहर के खाद दुकानों में छापामारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:58 PM

अमरपुर.प्रखंड क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी की सूचना पर बुधवार को बीडीओ व बीएओ ने शहर के खाद दुकानों में छापामारी की. हालांकि इस दौरान शहर के अधिकतर खाद दुकानें बंद पाये गये. बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि अमरपुर में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी. सूचना पर बीएओ विनय कुमार पाठक के साथ शहर के खाद दुकानों में छापामारी की गयी. छापेमारी की भनक लगते ही कई खाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं. बताया गया कि बंद पड़ी दुकानों की भी जांच की जायेगी. बाद में दोनों अधिकारी सिउड़ी मोड़ स्थित भगत कृषि केंद्र पहुंचे. जहां बीडीओ ने दुकान के सेल रजिस्टर, स्टॉक पंजी व गोदाम के स्टॉक का मिलान किया. जांच में सबकुछ ठीक ठाक पाया गया. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों की भी जांच की जायेगी. खाद की अवैध दुकानों व निर्धारित दर से अधिक राशि लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version