सेलेक्शन ग्रास से सर्किट हाउस स्थित तालाब का हो रहा सौंदर्यीकरण

सेलेक्शन ग्रास से सर्किट हाउस स्थित तालाब का हो रहा सौंदर्यीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:55 PM

बांका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बांका में संभावित यात्रा को लेकर नगर परिषद की ओर से विजयनगर सर्किट हाउस के पीछे स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने बताया है कि जल जीवन हरियाली के तहत उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. तालाब के बांध पर सेलेक्शन ग्रास को बिछाया जा रहा है. साथ ही फूल आदि के पेड़ पौधे लगाया जाना है. इसके चारों ओर गंदगी को रोकने के लिए इसकी घेराबंदी भी की जानी है. ताकि शहरवासियों को सैर करने के लिए मनमोहक बनाया जा सके. इसके अलावा शहर के चांदन नदी के पुल समीप से हडियासी मोड़ तक पेड़ का रंग रोगन कराया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया है कि सीएम के संभावित यात्रा को लेकर अमरपुर मुख्य मार्ग स्थित पेड़ों का भी रंग रोगन कराया जा रहा है. बताया जा रहा है सीएम यात्रा के तहत राजपुर में मेडिकल कॉलेज के संभावित प्रस्तावित जगह का निरीक्षण किया जा सकता है. जिसकी तैयारी यहां जोर शोर से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version