बांका.जिला कृषि विभाग आत्मा के द्वारा धौरेया के धनकुंड गांव में आयोजित तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन सह उत्पादन प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. इसको लेकर विभागीय अधिकारी विपुल विप्लव ने बताया है कि किसानों को कृषि के साथ साथ उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए डीएम के निर्देश पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें करीब 50 किसान शामिल थे. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी किसानो को मधु उत्पादन करने, प्रशिक्षित कर लंबे समय तक मधु को जमा कर रखने आदि की समुचित जानकारी दी गयी. साथ ही प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद राष्ट्रीय बागवानी मिशन व मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर बक्सा उपलब्ध कराया जाना है. जिसमें प्रति किसान 20 बक्सा दिया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है