Loading election data...

कार्य योजना बनाकर टीकाकरण लक्ष्य हासिल करेंछ डीएम

जिले में टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को होटल मधुवन विहार में जीरो डोज पेंटा आच्छादन विषय पर एक कार्यशाला आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:29 AM

बांका. जिले में टीकाकरण सुदृढ़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को होटल मधुवन विहार में जीरो डोज पेंटा आच्छादन विषय पर एक कार्यशाला आयोजित हुई. जिसका विधिवत उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने किया. जिसमें सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम ने भाग लिया. मौके पर डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारी से कार्यक्रम रणनीति की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही सभी युनिट को कार्य योजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया. कहा कि टीकाकरण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. जिसे प्राथमिकता के तौर पर कार्य योजना को सफल बनाना है. इस मौके सीएस अनीता कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम, एसएमओ, एसआरटीएल, डब्लूएचओ के आरआरटी, युनिसेफ के एसएमसी, पीरामल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version