बेगूसराय ने गड़हरा को 29 रनों से किया पराजित
बेगूसराय ने गड़हरा को 29 रनों से किया पराजित
लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में वाईसीसी के तत्वावधान में खेले जा रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को आठवां लीग मैच बेगूसराय एवं गड़हरा टीम के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान 173 रन बनाकर गड़हरा टीम के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी गड़हरा की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पायी. जिससे बेगूसराय की टीम 29 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही. बेगूसराय की टीम की ओर से मो. ओशामा ने 10 बॉल में 36 रन, कृष्णा ने 19 बॉल में 31 रन, मंजीत ने 23 बॉल में 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. गड़हरा की टीम की ओर से अंकित ने 40 बॉल खेलकर 33 रन, राजू ने 18 बॉल खेलकर 26 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया. मैच में अंपायर की भूमिका में मुकेश कुमार एवं पीटी अमन, स्कोरर के रूप में सनोज तथा उद्घोषक के रूप में राजकुमार प्रिंस व मनोज मेहता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है