बेलहर पुलिस ने चलाया विशेष छापामारी अभियान

बेलहर पुलिस ने चलाया विशेष छापामारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:59 PM
an image

बेलहर. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती एरिया बांका व जमुई जिला अंतर्गत झाझा, लक्ष्मीपुर, सुईया, बेलहर की जंगली व पहाड़ी सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की आहट को लेकर बेलहर पुलिस ने गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों में दिनभर छापामारी एवं एरिया डोमिनेशन किया. बेलहर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि गौतम कुमार, आदित्य कुमार ने सैकंड़ो पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान चलाकर नक्सली ठिकानों व नक्सलियों की आवागमन रास्तों का जांच किया. जांच के क्रम में पुलिस ने नक्सलियों की गतिविधि को वॉच करने के लिए जगह-जगह पर अपने तंत्र को तैयार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि लगातार खुफिया सूत्रों से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के कुछ जिले से फरार पुलिस की कार्यवाही से भागा हुआ हार्डकोर नक्सली का बेलहर जमुई सीमा क्षेत्र के जंगली गांव में छुपने की सूचना मिल रही थी. जिसके विरुद्ध विशेष छापामारी एवं एरिया डेफिनेशन चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version