14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

उड़ान परियोजना के तहत बाल सभा का आयोजन किया गया

बांका

महिला एवं बाल विकास निगम, बाल संरक्षण ईकाई एवं जिला प्रशासन बांका के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रैनिया जोगडीहा उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. साथ ही उड़ान परियोजना के तहत बाल सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान संबंधित अधिकारी के द्वारा बालिका शिक्षा सहित कुई कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया. मौके पर शिक्षक सदानंद यादव, सुधांशु प्रसाद सिंह, मो. इरशाद अंसारी, गुलफराज, गुलजार, सोनी कुमारी, अभिलाषा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

जितारपुर में खुला कृषि उद्यमी सेवा केंद्र, किसानों को मिलेगा लाभ

फोटो 23 बांका 2 उदघाटन के मौके पर मौजूद जीविका दीदी व अधिकारी

बांका. सदर प्रखंड के जितारपुर में शनिवार को जीविका बांका के द्वारा सोनी कृषि उद्यमी सेवा केंद्र उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमुद शंकर ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कृषि उद्यमियों को प्रेरित किया. कहा कि केंद्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह और मार्गदर्शन उपलब्ध होगा. साथ ही केंद्र पर किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता रहेगी. जिससे केंद्र कृषि उद्यमियों की आय भी होगी. इस मौके पर जीविका के अन्य सदस्य मौजूद थे.

आरएमके मैदान पर 28 को एक दिवसीय नियोजन मेला

बांका. शहर के आरएमके मैदान में आगामी 28 नवंबर को एक दिवसीय नियोजन मेला आयोजित होगा. जिसमें कई निजी कंपनियां हिस्सा लेकर विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी. इच्छुक 8वीं, 10वीं, केवाईपी, इंटरमीडिएट, स्नातक, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए आदि अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि इच्छुक आवेदक को एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर निबंधन कराना अनिवार्य है. इसको लेकर अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के कार्यालय व नियोजन मेला स्थल पर भी निबंधन करा सकते हैं. मेला में आवेदक अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा एवं सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति अपने साथ अवश्य रखेंगे. मेला में नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. जिसमें नियोजन की शर्तों के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेवार होंगे. विभाग महज सुविधा प्रदाता की भूमिका में कार्य कर रही है.

छापेमारी में तीन कारोबारी व चार शराबी गिरफ्तार

बांका. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान के तहत रजौन थाना के तेरह माइल चौक के समीप बाराहाट के डफरपुर निवासी आशीष कुमार रजक को 37.125 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उपयोग किये ऑटो को जब्त किया है. वहीं अमरपुर थाना के महगामा मोड़ के पास नक्सोसार के उपेंद्र यादव को 9.000 लीटर चुलाई शराब के गिरफ्तार किया है. बेलहर थाना के खैरीखाद गांव से ललिता देवी को 10 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा शराब सेवन के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बांका न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से सभी जुर्माना देकर मुक्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें