profilePicture

पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण में बिचौलियां से रहे सावधान

पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण में बिचौलियां से रहे सावधान

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:18 PM
an image

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण को लेकर आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक व पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पीएम आवास को लेकर प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए योग्य लाभुकों का आवास एप 2024 पर नाम जोड़ने के लिए सर्वेयर को कई जरूरी निर्देश दिया गया. जिसमें कहा गया कि पीएम आवास योजना को लेकर विगत 10 जनवरी से जिले में सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है. जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित की गयी है. जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है. और प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाया जाना है. जिसमें ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, टोला सेवक, कार्यपालक सहायक मौजूद रहेंगे. साथ ही शिविर में जनप्रतिनिधि, सभी वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य को उपस्थित होने की जानकारी दें. डीएम ने कहा कि है कि इस कार्य में किसी प्रकार की बारगैनिंग नहीं होने देना है. यह कार्य नि:शुल्क किया जाना है. कहीं से किसी बिचौलियां के सक्रीय होने की खबर मिलने पर कार्रवाई तय है. जिसकी सूचना जिला के दूरभाष नं. 06424-2223002, 06424-2223004 पर की जा सकती है. इस मौके पर डीडीसी अंजनि कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ट्रांसजेंडर के लिए सेल का किया गया गठन, मिलेगी मदद बांका. जिले में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए डीएम अंशुल कुमार द्वारा ट्रांसजेंडर सेल का गठन किया गया है. जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपने अधिकारों के हनन पर यहां शिकायत कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार समाहरणालय परिसर में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वितीय तल समीप ट्रांसजेंडर सुविधा केंद्र संचालित है. जहां ट्रांसजेंडर व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए https://transgender.dosje.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version