Loading election data...

भागलपुर टू गोड्डा : चीर नदी पर पुल बनकर तैयार, 15 दिसंबर तक होगा हैंडओवर

पुल लगभग 33 करोड़ की लागत से बना है. हरि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने दो साल में पुल का निर्माण किया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:39 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर बाराहाट के पंजवारा गांव के पास चीर नदी पर पर पुल बनकर तैयार हो गया है. पुल को 15 दिसंबर तक एनएच डिवीजन को हैंडओवर भी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही मार्ग पर आवागमन सुगम हो जायेगा. पुल नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इधर, पुल की गार्डवाल निर्माण में अनियमितता को लेकर सीएम ई-डैशबोर्ड तक शिकायत की गई थी. एनएच विभाग ने इसका निस्तारण करा दिया है. यह पुल लगभग 33 करोड़ की लागत से बना है. हरि कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने दो साल में पुल का निर्माण किया है. 10 मीटर चौड़े एनएच पर 13 मीटर चौड़े पुल बनाए जाने की हुई थी शिकायत पुल का निर्माण ईपीसी मोड में कराया जा रहा था और 10 मीटर चौड़े एनएच पर 13 मीटर चौड़े पुल के बनाए जाने को लेकर शिकायत की गयी थी. यह शिकायत सीएम ई-डैशबोर्ड पर की जाने से इसकी जांच के निर्देश मिले थे. अधीक्षण अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर जवाब मांगा कि जांच में क्या हुआ. शिकायतकर्ता ने गार्डवाल की अनियमितता पर संशय दर्ज कराया था. पुल की लंबाई 232 मीटर और पहुंच पथ दोनों तरफ 350-350 मीटर का है. जांच में बताया गया कि इकरारनामा में पहुंच पथ पर गार्डवाल का प्रावधान नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version