भक्तानंद बाबा का आश्रम परिसर में हुआ अंतिम संस्कार

महर्षि मेंही आश्रम मनियारपुर के ब्रह्मलीन संत स्वामी भगतानंद जी महाराज का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:13 PM

बौंसी. महर्षि मेंही आश्रम मनियारपुर के ब्रह्मलीन संत स्वामी भगतानंद जी महाराज का अंतिम संस्कार शनिवार को कर दिया गया. जानकारी हो कि संत स्वामी शाही जी महाराज के प्रिय शिष्य भगतानंद अंतिम समय तक मनियारपुर आश्रम के व्यवस्थापक बने रहे थे. शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को सजे हुए वाहन पर रखकर शोभायात्रा निकाली गयी. अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव नयागांव पहुंची जहां उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में संतमत के अनुयाई, श्रद्धालु और परिवार के लोग मौजूद थे. अंतिम संस्कार श्रद्धा और गमगीन माहौल में हुआ. आश्रम में ही उन्हें अंतिम समाधि दी गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालु की आंखें नम हो गयी. बताया जाता है कि 1982 में बाबा ने गृहस्थ जिंदगी त्याग कर संतमत के मार्ग पर चलना आरंभ किया था. इनके अंतिम यात्रा में स्वामी अवधेशानंद बाबा, सूरज बाबा सहित काफी संख्या में स्थानीय साधु संत और श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version