दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस अमरपुर.थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग कर दी गयी. जिससे गांव में दहशत का माहौल हो दिया. ग्रामीण सात राउंड गोलीबारी होने की बात कह रहे हैं. मामले को लेकर एक पक्ष के भुषण साह का पुत्र गुलाब साह ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पूर्व गांव में तीन कट्ठा जमीन खरीदा था, जबकि उनका गोतिया वासु साह का पुत्र मुन्ना साह ने उसी जगह छह कट्ठा जमीन खरीदा था. जिसपर मुन्ना साह ने अंडर ग्रांउड कर मकान का निर्माण कर लिया है. गुलाब साह ने बताया कि वह अपनी तीन कट्ठा जमीन पर मकान निर्माण करा रहा था. रविवार को वह नवनिर्मित मकान की दीवाल में पानी डाल रहा था तभी दीवाल की पानी उनके गोतिया मुन्ना साह के नवनिर्मित अंडरग्राउंड मकान में चली गयी. जिस आक्रोश में मुन्ना साह, चुन्ना साह, गुलची साह अपने अन्य परिजनों के साथ आकर मेरे नवनिर्मित मकान की दीवाल में लगी ईंट को उखाड़ कर फेंक दिया. जिसका विरोध करने पर मुन्ना साह व चुन्ना साह ने ताबड़तोड़ गोली फायरिंग करने लगे. फायरिंग की आवाज सुनकर निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री व मजदुर अपनी जान बचाकर वहां से फरार हो गया. इसी दौरान मुन्ना साह के परिजन घर की महिलाओं के साथ हाथापाई करने लगे. जिसमें उनकी भतीजी नेहा कुमारी, उनके अन्य भाईयों की पत्नी अंजू देवी, रजनी देवी तथा सोनी देवी को मामुली चोटें भी आ गयी. फायरिंग कर मुन्ना साह निर्माण स्थल से फरार हो गया. पीड़ित गुलाब साह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व पटवन विवाद में मुन्ना साह ने उनके भाई सहेन्द्र साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिस मामले में थाना में केस भी दर्ज कराया था. मामला आज भी बांका न्यायालय में चल रहा है. पीड़ित युवक ने बताया कि घटना कि जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर दिया. जिसपर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनो पक्षों से संजय साह व महेंद्र साह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलवक्त घटना के संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. थाना क्षेत्र के भलुआर गांव में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग कर दी गयी. जिससे गांव में दहशत का माहौल हो दिया. ग्रामीण सात राउंड गोलीबारी होने की बात कह रहे हैं. मामले को लेकर एक पक्ष के भुषण साह का पुत्र गुलाब साह ने बताया कि उन्होंने तीन वर्ष पूर्व गांव में तीन कट्ठा जमीन खरीदा था, जबकि उनका गोतिया वासु साह का पुत्र मुन्ना साह ने उसी जगह छह कट्ठा जमीन खरीदा था. जिसपर मुन्ना साह ने अंडर ग्रांउड कर मकान का निर्माण कर लिया है. गुलाब साह ने बताया कि वह अपनी तीन कट्ठा जमीन पर मकान निर्माण करा रहा था. रविवार को वह नवनिर्मित मकान की दीवाल में पानी डाल रहा था तभी दीवाल की पानी उनके गोतिया मुन्ना साह के नवनिर्मित अंडरग्राउंड मकान में चली गयी. जिस आक्रोश में मुन्ना साह, चुन्ना साह, गुलची साह अपने अन्य परिजनों के साथ आकर मेरे नवनिर्मित मकान की दीवाल में लगी ईंट को उखाड़ कर फेंक दिया. जिसका विरोध करने पर मुन्ना साह व चुन्ना साह ने ताबड़तोड़ गोली फायरिंग करने लगे. फायरिंग की आवाज सुनकर निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री व मजदुर अपनी जान बचाकर वहां से फरार हो गया. इसी दौरान मुन्ना साह के परिजन घर की महिलाओं के साथ हाथापाई करने लगे. जिसमें उनकी भतीजी नेहा कुमारी, उनके अन्य भाईयों की पत्नी अंजू देवी, रजनी देवी तथा सोनी देवी को मामुली चोटें भी आ गयी. फायरिंग कर मुन्ना साह निर्माण स्थल से फरार हो गया. पीड़ित गुलाब साह ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व पटवन विवाद में मुन्ना साह ने उनके भाई सहेन्द्र साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिस मामले में थाना में केस भी दर्ज कराया था. मामला आज भी बांका न्यायालय में चल रहा है. पीड़ित युवक ने बताया कि घटना कि जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर दिया. जिसपर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनो पक्षों से संजय साह व महेंद्र साह को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. फिलवक्त घटना के संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है