धौरी कुमरशार के बीच बदुआ नदी के डायवर्सन में हुए बड़े-बड़े गड्ढे, मिट्टी कटाव जारी

चार वर्ष पूर्व बदुआ नदी के कुमरशार धौरी के बीच बना पुल का तीन-चार पाया धंस जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:25 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के धौरी पंचायत अंतर्गत बांका मुंगेर को जोड़ने वाली बदुआ नदी पर बने डायवर्सन में एक सप्ताह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का भारी कटाव भी शुरू हो गया है. चार वर्ष पूर्व बदुआ नदी के कुमरशार धौरी के बीच बना पुल का तीन-चार पाया धंस जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर पुल को बंद कर दिया गया. साथ ही साथ पुल के पास से लाखों रुपया खर्च कर एक डायवर्सन का निर्माण कराया गया था. क्योंकि बदुआ नदी पर धौरी कुमरशार के बीच का पुल श्रावणी मेले को लेकर काफी खास हो जाती है. मुंगेर से बांका को जोड़ने वाली कच्ची कांवरिया पथ का एक मुख्य साधन है. साथ ही साथ धौरी, राजपुर पंचायत के अलावा दर्जनों गांव के लिए बांका, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, सुल्तानगंज जाने का भी यह एकमात्र रास्ता है. डायवर्सन में हमेशा कटाव तथा गड्ढा हो जाता है. जिसे बार-बार विभाग के द्वारा ठीक की जाती है. लेकिन वर्तमान में डायवर्सन में हुए बड़े-बड़े गड्ढे से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोग जान जोखिम पर रखकर डायवर्सन से आवागमन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version